प्रेम प्रसंग से नाराज़ नाबालिग ने मां की गला दबाकर हत्या की

बोकारो : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारबहाल में 18 अगस्त 2025 को महिला तृप्ती देवी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अनुसंधान के दौरान जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि तृप्ती देवी की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां की हत्या की है।

पुलिस ने तकनीकी आसूचना, मानवीय आसूचना और अन्य सुरागों के आधार पर मामले की परतें खोलीं। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की का गांव के ही सचिन पांडेय से प्रेम संबंध था। इस संबंध का विरोध उसकी मां करती थी। घटना से दो दिन पहले यानी 16 अगस्त को लड़की के परिजनों ने सचिन पांडेय की जमकर पिटाई भी कर दी थी। इसी घटना के बाद से लड़की अपनी मां से नाराज़ चल रही थी और उसे लगता था कि उसके प्रेम संबंध में सबसे बड़ी बाधा उसकी मां ही है।

आरोप है कि इसी नाराज़गी के कारण नाबालिग ने 18 अगस्त को अपनी मां तृप्ती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार कर लिया। लड़की ने बताया कि उसने मां की हत्या दुपट्टे से गला दबाकर की। पुलिस ने उसके बताये अनुसार हत्या में प्रयुक्त ओढ़नी और मोबाइल बरामद कर लिया है।

नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे निरुद्ध कर भेज दिया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान जारी रखे हुए है।

Nominate your TRUE POLICE PERSONEL
Ad 2
Translate »