रामगढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, कई भट्ठियां ध्वस्त

रामगढ़ में जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। बरलंगा थाना क्षेत्र के डीमरा, कदलाटांड़, नावाडीह और गोला थाना क्षेत्र के कोचलटांड़ में की गई कार्रवाई के दौरान टीम ने कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी में लगभग 400 किलो जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

अभियान में शामिल टीम ने इस अवैध धंधे में संलिप्त डीमरा के तिजु साव, कदलाटांड़ के कंदरु रजवार, नावाडीह के पूरण रजवार, राजेंद्र साव, चमन साव और कोचलटांड़ के धनेश्वर महतो व राजेश महतो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Nominate your TRUE POLICE PERSONEL
Ad 2
Translate »