बोकारो में टॉवर के केबल चोर गिरफ्तार, 70 मीटर तार और बैट्री बरामद

बोकारो : शहरी क्षेत्र में मोबाइल टॉवर से केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधकर्मियों के पास से टॉवर से काटी गई 70 मीटर केबल तार, दो बैट्री और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई 16 और 17 जुलाई की रात नटखट दुकान के पास स्थित एक टॉवर पर चल रही चोरी की सूचना मिलने के बाद की गई। सूचना मिलते ही बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी दल को मौके पर भेजा गया, जहां से दो युवकों को चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनकी पहचान प्रकाश कुमार और राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी के रूप में हुई है।

प्रकाश कुमार की उम्र लगभग 27 वर्ष है और वह सर्कस मैदान झोपड़ी, थाना सेक्टर-4 का निवासी है। वहीं राहुल घांसी की उम्र 23 वर्ष है और वह एमआरएफ शोरूम के पीछे झोपड़ी में रहता है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक प्लास्टिक बोरे में 70 मीटर टॉवर के केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो अन्य ब्लेड, एक चाकू और दो बैट्री बरामद की गईं।

पुलिस पूछताछ में इन अपराधियों ने बोकारो शहर के विभिन्न इलाकों में पहले भी केबल और बैट्री चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनकी निशानदेही पर अन्य स्थानों से भी चोरी गया सामान बरामद किया गया। इनके खिलाफ पहले से ही सेक्टर-4 थाना में दर्ज दो मामलों – कांड संख्या 49/2025 और 75/2025 (धारा 303(2), बीएनएस) – में कार्रवाई की जा रही थी।

इस पूरे ऑपरेशन में नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के अलावा थाना प्रभारी संजय कुमार, अवेन्द्र कुमार साव, मुन्ना रमानी, सुनिल मनोहर, सुरेश उरांव, इलयास अंसारी, मुकेश कुमार राय, दिलीप विश्वकर्मा और अनिल सिंह जैसे पुलिसकर्मी शामिल रहे।

बोकारो पुलिस की यह कार्रवाई न केवल बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

Nominate your TRUE POLICE PERSONEL
Ad 2
Translate »