मोटरसाइकल चोरी गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स शेड, गोविंद मार्केट सहित कई इलाकों में लगातार हो रही मोटरसाइकल चोरी की घटनाओं के बाद बालीडीह थाना कांड संख्या 299/25, 311/25, 319/25, 323/25 सहित अन्य मामलों की जांच तेजी से की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय बोकारो के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा किया। टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर कुल 9 चोरी की मोटरसाइकलें बरामद कर लीं।

पकड़े गए गिरोह का मुख्य सरगना समशेर आलम बताया गया है, जो चोरी की मोटरसाइकलों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में अंगद कुमार के सहयोग से खपाता था ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। समशेर ने एक सक्रिय गिरोह तैयार किया था जो क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें अंजाम दे रहा था। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और और भी मोटरसाइकलें बरामद होने की संभावना है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में समशेर आलम (सिवनडीह, बोकारो), चंदन कुमार उर्फ छोटू (सेक्टर 4, बोकारो) और अंगद कुमार (करंडी, पुरुलिया) शामिल हैं। समशेर आलम का पूर्व में हरला थाना कांड 134/20 और चास थाना कांड 405/23 सहित कई मामलों में आपराधिक इतिहास भी रहा है। बरामद मोटरसाइकलों में हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर, आई-स्मार्ट, स्प्लेंडर प्लस सहित कुल 9 बाइक शामिल हैं, जिनमें दो बिना नंबर प्लेट के हैं।

छापेमारी दल में नवीन कुमार सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, वीरमणि कुमार, अजय कुमार राय, चंद्रदेव कुमार, शशिकांत ठाकुर, नवीन कुमार, धनेश्वर महतो सहित अमित कुमार सिंह, लालदेव मोची, राजेश पासवान और बैजनाथ राउत शामिल रहे।

Nominate your TRUE POLICE PERSONEL
Ad 2
Translate »