धनबाद: चर्चित मटकुरिया गोलीकांड का फैसला अब कोर्ट अगली तारीख को सुनाएगी। कोर्ट ने फैसला सुनाने की तिथि बढ़ा दी है। गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में फैसला आने वाला था। लेकिन अब 6 दिसंबर को फैसले की तिथि अदालत ने निर्धारित की है। 14 सालों तक चली लंबी सुनवाई के बाद आज आने वाले फैसले का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ज्ञात हो कि इस मामले में कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से 5 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है। शेष 33 आरोपी आज अदालत में उपस्थित हुए और कार्यवाही में शामिल रहे।
मटकुरिया गोलीकांड एक पुराने अतिक्रमण विवाद से जुड़ा मामला है। यह घटना बीसीसीएल आवासों को खाली कराने के दौरान उत्पन्न तनाव और आंदोलन के बीच हुई गोलीबारी से संबद्ध है। घटना के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
इस आंदोलन में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, पूर्व डिप्टी मेयर स्व.नीरज सिंह सहित कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे थे।
अब 6 दिसंबर को आएगा बहुप्रतीक्षित फैसला जनता मजदूर संघ के अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “यह वर्षों पुराना मामला है। आज सभी अभियुक्त अदालत में मौजूद रहे, लेकिन तकनीकी कारणों से फैसला आगे बढ़ा दिया गया। अब सभी 6 दिसंबर की तारीख का इंतजार करेंगे।”
अब सभी की निगाहें 6 दिसंबर पर टिकी हैं, जब इस चर्चित मामले पर अदालत अपना निर्णय सुना सकती है।
