धनबाद। भागलपुर में आयोजित वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) का वेब मीडिया समागम–2025 सह सातवाँ स्थापना दिवस समारोह वेब पत्रकारिता के लिहाज से एक साधारण आयोजन नहीं, बल्कि भविष्य की राह तय करने वाला मंच साबित हुआ। इस अवसर पर हुए संगठन सत्र में लिए गए फैसलों को वेब मीडिया को ज्यादा संगठित, जवाबदेह और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
पाँच विभागों के गठन से संगठन को मिलेगी मजबूती
संगठन को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए WJAI ने अपने ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए पाँच विभागों का गठन किया। इनमें कार्यालय, संगठन, मॉनिटरिंग, कौशल विकास और वित्त विभाग शामिल हैं। पदाधिकारियों के अनुसार, इन विभागों के जरिए संगठनात्मक कार्यों में पारदर्शिता आएगी और वेब पत्रकारों से जुड़े मामलों पर योजनाबद्ध और तेज़ी से काम हो सकेगा। साथ ही प्रशिक्षण और पेशेवर विकास को भी नई दिशा मिलेगी।


सर्वसम्मति से चुनी गई नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी
संगठन सत्र के दौरान WJAI की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया वरिष्ठ पत्रकार और फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता की देखरेख में पूरी की गई। इसमें आनंद कौशल को लगातार चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। डॉ. अमित रंजन ने लगातार चौथी बार महासचिव का दायित्व संभाला, जबकि मधुप मणि पिक्कू महासचिव (संगठन) और मंजेश कुमार लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
नई टीम को मिली अहम जिम्मेदारियाँ
नई कार्यकारिणी में अमिताभ ओझा और डॉ. लीना को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मिथिलेश मिश्रा और विवेक कुमार को सचिव बनाया गया, जबकि रविशंकर शर्मा और अनामिका मंडल को संयुक्त सचिव चुना गया। राम बालक राय को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और आपसी सहमति के साथ पूरी हुई, जिस पर संगठन के सदस्यों ने संतोष जताया।

एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए वेब पत्रकार
समारोह के दौरान वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को WJAI एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में मंजेश कुमार, विवेक कुमार, शैलेन्द्र झा, संतोष झा, विजय सिन्हा, कुमार आदित्य, श्यामनंदन सिंह, डॉ. चन्द्रचूड गोस्वामी, मनोज कुमार और सुमित शर्मा शामिल हैं। सम्मान समारोह के दौरान सभागार तालियों से गूंज उठा और पत्रकारों के योगदान की सराहना की गई।
वेब पत्रकारिता को नई पहचान देने का संकल्प
संगठन सत्र में मौजूद सदस्यों ने नई कार्यकारिणी और विभागीय ढांचे पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह पहल वेब पत्रकारिता को नई पहचान और मजबूती देगी। सदस्यों का मानना है कि इससे देशभर के वेब पत्रकारों की सुरक्षा, प्रशिक्षण, मान्यता और पेशेवर समस्याओं को अधिक प्रभावी तरीके से उठाया जा सकेगा।
भागलपुर में आयोजित यह आयोजन WJAI के लिए सिर्फ स्थापना दिवस का समारोह नहीं, बल्कि वेब पत्रकारिता के भविष्य की रणनीति तय करने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव बनकर सामने आया, जहां संगठन की मजबूती और पत्रकारों के सम्मान को साथ-साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
